BIHAR : भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तिसरी सोमवारी को 108 फिट का कांवर लेकर पटना सीटी राजेन्द्रनगर के कंकडबाग गांव के एक शिव कि टोली पहुंची।
इस दौरान पटना सिटी के राजेन्द्र नगर कंकडबाग के कांवडिय़ा शंकर कुमार ने बताया कि 21 सालों से अजगैबीनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं।
इस कांवर की विशेषता यह है कि 108 फीट के कांवर में 26 ज्योतिष लिंग का चित्र बना हुआ है।जिसमें 70 कांवडिय़ा बारी-बारी से देवघर बैधनाथ धाम पैदल लेकर यात्रा करते हैं।
जिससे बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस दौरान कांवडिया संघ के सदस्य राजु बम, अजय बम, शैलेश बम, लल्लू बम सहित इत्यादि कांवडिय़ा मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट