द एचडी न्यूज डेस्क : देश से प्रवासी मजदूरों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. तमाम दावों और विवादों के बीच श्रमिक एक्सप्रेस शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचा. यात्रियों ने कहा कि पैसे नहीं लगा है. यात्रियों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वापस घर भेजा.
दिल्ली और बिहार सरकार के बीच लगातार चल रहे विवाद के बीच आज श्रमिक स्पेसल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंच गई. जब श्रमिकों से ट्रेन के भाड़ा के बाबत सवाल किया गया. तब श्रमिकों ने सीधे तौर पर किसी भी तरह के पैसा लगने की बात से इनकार कर दिया है. उत्तर बिहार के मोतिहारी और बेतिया सहित कई जिलों के मजदूर इस स्पेसल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. इन श्रमिकों को रात का खाना रास्ते में ट्रेन में ही मिला है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सभी श्रमिकों को स्क्रीनिंग करने के बाद भोजन कराया गया. भोजन के बाद अधिकारियों ने उन श्रमिकों को उनके जिलों में जानेवाली बस में बैठकर रवाना कर दिया. सबसे अच्छी बात यह रही कि हाथों में जिलों के नाम का कार्डबोर्ड लिए बस ड्राइवर अपने हाथों में लिए हुए खड़े थे ताकि श्रमिकों को कोई दिक्कत नही हो. जब इन श्रमिकों से यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार अब बिहार सरकार से आपके आने का पैसा मांग रही है. जबाब में श्रमिकों का कहना था कि यह दोनों सरकार जाने.