द एचडी न्यूज डेस्क : पटना साहिब से भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता बिमला प्रसाद का आज श्राद्धकर्म है. इस खास मौके पर उनके पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी आवास पर राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित भाजपा और जदयू के बड़े नेता ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद पटना के पारस अस्प्ताल में आखिरी सांस ली थी.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता का श्राद्धकर्म में बिहार प्रभारी बीजेपी भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री बिहार संजय झा, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री योगेश मिश्रा, बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय, कांग्रेस नेता व बीसीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, भाजपा एमएलसी व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डॉ. संजय मयूख और जदयू नेता संजय सिंह सहित कई बड़े नेता उनके घर पहुंचे थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट