पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत साकेत अपार्टमेंट में पूर्व जिला परिषद् सदस्य की गोली मर कर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद से परिवार में मातम का माहौल बन चूका है. वही स्थानीय लोगो में भयपूर्ण स्थिति है.
दरअसल नोबतपुर के तिशखोरा के पूर्व जिला परिषद् सदस्य गुड्डू सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ साकेत अपार्टमेंट में फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. हँसते- खेलते परिवार की खुशियां तब उजरी जब लगभग सुबह तीन बजे गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी. सुचना मिलते ही पुलिस वह पर पहुंची। घटनास्थल से एक हथियार के बरामदगी भी पुलिस ने की. फिलहाल मामले का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस छान-बीन में जुटी हुई है.
-अनामिका की रिपोर्ट