झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़ अब सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सप्ताह में 3 दिन बंद रहेंगी.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें नहीं खुलेंगी. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चैंबर भी गंभीर है. इसी के तहत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपसी सहमति से सप्ताह में 3 दिन दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी.