द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक मामला सामने आया जहां बीते 27 दिसंबर की सुबह तड़के चार बजे एक ज्वेलरी शॉप में सात हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लगभग 25 लाख के सोने और चांदी के जेवरात लूट ले गए. उसके बाद पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई गई. दुकानदार का कहना है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए आई और उसके बाद अभी तक इस मामले को लेकर कहीं भी कोई छापेमारी या गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई.
पीड़ित ने कहा कि घटना घटित तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हर बार सोने और चांदी की लूटकर अपराधी चंपत हो जाते हैं. लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर है.
दुकानदार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी गई लेकिन अभी तक उधर से भी कोई जवाब नहीं आया. स्वर्ण व्यापारी डरे हुए हैं. डर के साए में अपना व्यापार कर रहे है, क्योंकि पुलिस कोई मदद नहीं करती है. अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस चुपचाप देखती रहती है. जिससे आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद पर हैं. आए दिन अपराधी ऐसी लूट की घटना को अंजाम देते रहे है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट