बिक्रम : पटना से सटे बिक्रम में चोरी की घटना से दुकानदार परेशान है. लोग रतजग्गा करने पर मजबूर है फिर भी चोरी की घटना नहीं रूक रही है. बीते गुरुवार की रात थाने से महज चार सौ गज की दूरी स्थित यूनियन बैंक के पास सेजल गारमेंट्स, अंशु हार्डवेयर, शिव शंकर मेडिको, मां शक्ति कम्प्यूटर, ओम साई ज्वेलर्स, चंदन किराना का शटर और किवाड़ उखाड़कर लाखों की समान चोरी करके ले उड़े. दुकानों से गल्ला डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी हुई है.
दुकानदारों ने बताया कि चोरों द्वारा आए दिन चोरी कर ले रही है. पुलिस केवल घटनास्थल की पहुंचकर केवल कोरम पूरा करती है. अभी तक एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे लोगों पर पुलिस से विश्वास उठता चला जा रहा है. ज्ञात हो कि दनारा में पौराणिक शिव मंदिर से करोड़ों की गुंबद चोरी, राजस्वकर्मी के घर से पच्चीस लाख की चोरी और शंकर ज्वेलर्स से आठ लाख की चोरी सहित अन्य दुकानों में चोरी की घटना घट चुकी है. फिर भी अभी तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है.