PATNA: चंपारण टॉकीज के बैनर तले बन रही मैथिली फ़िल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग इन दिनों भीषण गर्मी के बीच मधुबनी में जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म की शूटिंग ब्राह्मोतरा, मधुबनी में उगना महादेव के आस-पास के खूबसूरत लोकेशन पर हो रही है। इस फ़िल्म की निर्माता हॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव एवं नितिन चंद्रा श्रीवास्तव हैं। नेशनल अवार्ड विनर निर्देशक नितिन चंद्रा श्रीवास्तव ही इन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो पहले मिथिला मखान, देसवा जैसी शानदार फिल्में मैथली व भोजपुरी में बना चुके हैं। अब वे एक बार फिर नए स्केल पर एक बेहतरीन कहानी को लेकर मैथली में फ़िल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ बना रहे हैं।
नितिन चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि फ़िल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ मैथली है। इसलिए हमने इस भाषा के अधिकतर लोगों को फ़िल्म में कास्ट किया है। हमने फ़िल्म का बहुत सारा हिस्सा शूट कर लिया है। 15 दिनों का शेड्यूल रखा था। इसलिए अब हम जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह फ़िल्म भी हम शानदार कैनवस पर बना रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को और फ़िल्म क्रिटक्स को यह पसंद आएगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट