DHANBAD: झारखंड में अपराधियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है, हर रोज की अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतित होता है मानो बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ निकल चुका है। अपराधी पुलिस की सुरक्षा गारंटी को हर रोज ठेंगा दिखाते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और प्रदेश की पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। ताजा मामला धनबाद से सामने आ रहा है, जहां बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने जूता दुकान संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी कोलियरी गेट के पास की है।
घटना के संबंध में मृतक संतोष शर्मा के बड़े भाई व पुटकी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने बताया कि उनका भाई पुटकी लाल बंगला के समीप जूता का दुकान चलाता था. उनके भाई के अनुसार मृतक का किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वो काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी मानें तो यह हत्या यहां नशा कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के द्वारा की गई है.
मृतक के भाई ने बताया कि पुटकी बाजार में धड़ल्ले से नशे का कारोबार फल फूल रहा है. इसको रोकने के लिए कई बार स्थानीय थाने में शिकायत भी की गई, लेकिन नशे के कारोबारियों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि यहां नशे के आदि हो चुके युवकों के द्वारा ही यहां आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और उन्हीं अपराधियों के द्वारा उनके भाई की हत्या की गई है. इससे पूर्व भूली में मछली कारोबारी के घर के बाहर अपराधी खुले आम गोली चला कर चलते बने थे. अब इसी से अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है. तभी खुलेआम अपराध कर आराम से चंपत हो जाते हैं.