द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी ने सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के तीन थानेदारों को तत्काल सस्पेंड कर दिया. आईजी के इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. आईजी ने दानापुर थानाध्यक्ष अजित साह, एसकेपुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह और गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है.
गौरतलब है बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजीव कुमार सिंघल ने पुलिस अधिकारियों के अपने-अपने क्षेत्रों के थाने में निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया था. इसी कड़ी में जोनल आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) विगत सात अप्रैल की आधी रात पटना के सवेंदनशील इलाकों के थानों में निरीक्षण किया. जिसमें दानापुर, गर्दनीबाग और एसकेपुरी थानों का भी निरीक्षण किया. आईजी ने निरीक्षण के दौरान कई सारी त्रुटियां तीनों थानों में पाई. जिसके उपरांत स्टेशन डायरी मेंटेन, गिरफ्तारी और क्राइम कंट्रोल थानेदारों को अयोग्य पाया. आईजी ने तीनों थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट