छपरा : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. बुधवार को तरैया प्रखंड के नेवारी गांव स्थित मां गायत्री ट्यूटोरियल के परिसर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश अभिनंदन ने किया. बैठक के दौरान उन्होंने घोषणा किया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रंजय कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे. कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का जोरदार समर्थन किया.
बैठक को संबोधित करते हुए भावी प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं सभी के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या के निदान के लिए हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहता हूं. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के दौरान बिहार सरकार द्वारा किए गए व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार सरकार अप्रत्यक्ष रूप से अपनी हाथ खड़ी कर ली है. ऐसे में हम लोग अपने पे आ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सभी योजनाएं फेल है. धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है. शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी डॉक्टर सिंह ने यह भी कहा कि शिवसेना बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मौके पर जिला प्रवक्ता श्रीकांत सिंह, मुखिया मुकेश कुमार यादव और बीडीसी सदस्य नकीबुद्दीन खान उर्फ भोला खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट