द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि बिहार के डीजीपी पद से वीआरएस देकर चुनाव मैदान में उतरे गुप्तेश्वर पांडेय के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी. चाहे वह कोई भी विधानसभा से चुनाव लड़ें. शिवसेना गुप्तेश्वर पांडेय का पीछा छोड़ने वाली नहीं है.
बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर बिहार के शिवसेना प्रभारी पार्टी के सीनियर लीडर संजय राउत से मुलाकात कर चुके हैं. संजय राउत भी इसको लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने पार्टी नेताओं को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी को उतारने का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि शिवसेना बिहार में 40-45 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. शिवसेना के कई सीनियर नेता चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना ने बिहार में 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसके कारण कई दलों का वोट कटा था.