रांची : पूरे देश में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनायी जा रही है. वहीं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के शुभ अवसर पर शिवसेना झारखंड प्रदेश के द्वारा बूटी मोर चौक स्थित शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा पर शिव सैनिकों द्वारा मल्यापर्ण का कार्यक्रम किया गया. आंचल शिशु आश्रम बड़ा तालाब में अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए शिवसेना रांची जिला प्रमुख शिवम सिन्हा ने बताया कि शिवाजी महाराज हिंदुत्व एवं राष्ट्र के योद्धा थे. जिन्होंने सनातन धर्म और राष्ट्र को मुगलों से बचाया. अफजल खान जैसे राक्षस को मार गिराया. अगर इस देश में शिवाजी महाराज ना होते तो आज हिंदू मुंडन के जगह सुन्नत करवा रहे होते. अब देश में हर मां को जीजाबाई तो हर पुत्र को शिवाजी बनना होगा.

इस कार्यक्रम में रोनित कुमार, चंदन पांडे, गौरव मुखर्जी, अक्षत कुमार, यश राठौड़, आयुष कुमार, सनी कुमार, रितिक सिंह अभिषेक सिंह, विवेक सिंह, डोलेश्वर कुमार, रिशु पांडे, मोनू सिंह, राम शर्मा, रवि राज गुप्ता, सोमजीत कुमार, सागर कुमार, अभय मिश्रा, विकास तिवारी, धीरज कुमार, बादल सिंह और कौशल कुमार यदि सैकड़ों शिव सैनिक मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट