इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना यानी कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रही है। ऐसे में लॉक डाउन की वजह से छात्रों का भविष्य भी दाव पर लगा है…छात्रों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट ने अनोखी पहल की है..अगर आप नीट मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं तो आप घर बैठे समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं और इस मुहिम में आपकी मदद करेगा शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट….
शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक झा का कहना है कि संस्था ने निर्णय लिया है की आने वाले 21 अप्रैल से फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी के ऑनलाइन वीडियो लेक्चर फ्री में सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
2020 में नीट की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए सैंपल पेपर्स (हिंट्स और सॉल्यूशन के साथ) फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर संतोष कुमार ने बताया है की फिजिक्स में 11वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए बेसिक मैथ्स और वेक्टर्स चैप्टर से शुरुआत भी की जाएगी। साथ ही 12वीं में जा रहे बच्चों को इलेक्ट्रो स्टैट्स भी पढ़ाया जाएगा।
संस्थान के एसोसिएट डायरेक्टर आशुतोष झा का कहना है की 11वीं टारगेट के बच्चों के लिए मोल कॉन्सेप्ट चैप्टर से शुरुआत की जाएगी। 12वीं में जा रहे बच्चों के लिए सॉल्यूशन चैप्टर भी पढ़ाया जाएगा।
संस्थान के एसोसिएट डायरेक्टर कुमार अंशुमन की माने तो 11वीं टारगेट के बच्चों के लिए एनिमल टिशु और बायो मॉलिक्यूल चैप्टर से शुरुआत होगी और 12वीं के बच्चों को रिप्रोडक्शन इन ऑर्गनिसम और ह्यूमन रिप्रोडक्शन चैप्टर पढ़ाया जाएगा।
अगर आप इस लॉक डाउन के दौरान अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं तो फिर इस परेशानी को दूर करने का बीड़ा उठाया है शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट ने… आपको बस इस बेवसाइट पर जाकर क्लीक कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा…या फिर ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबर्स पर भी फोन कर सकते हैं।
………………………………………………………………………………….
www.shikharcareerinstitute.com
फोन नम्बर- 7257999991, 7257999992, 7257999993, 7257999994, 7257999995