द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने वोटिंग की.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब मुद्दे मत पूछिए चुनाव हो रहा है. वोट पेटी में बंद हो रहा है. लेकिन जो इन लोगों ने वादा किया था वो पूरा नहीं किया. पीएम कहते है भाजपा है तो भरोसा है. आप लोग एनडीए है तो भरोसा है, ऐसा क्यों नहीं बोलते हैं…. बिहार में बदलाव शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे…

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बांकीपुर में नतीजे लव सिन्हा के पक्ष में ही आएंगे. लव सिन्हा यहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.