द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके शास्त्रीनगर लूटकांड का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि 12वीं क्लास के छात्रों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि छात्र के वेशभूषा में पटना के पुनाईचक स्थित संप हाउस के पास एक लॉज में रहना पड़ता था. एसएसपी ने कहा कि पुलिस को 36 घंटा लॉज में रहना पड़ा था.
पटना एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई अवैध समान भी बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
आपको बता दें कि बीते दो सितंबर को हथियारों से लैस चार अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित महावीर ज्वेलर्स का है जहां हथियारों से लैस चार की संख्या में आए अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन लाख की ज्वेलरी और 28 हजार रुपया कैश लूट लिया है. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार चार राउंड हवाई फायरिंग की है.
दरअसल, महावीर ज्वेलर्स के मालिक के मुताबिक, वारदात दो सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे के बाद की है. उस वक्त शॉप में दो कस्टमर भी मौजूद थे. तभी दो बाइक से चार अपराधी आए.सभी ने अपराधियों ने अपने चेहरे को हेलमेट पहनकर कवर कर रखा था. चारों अपराधियों के हाथ में हथियार था. इसमें दो अपराधी बाहर खड़ा तो दो अपराधी शॉप के अंदर हथियार का डर दिखाकर महज चार से पांच मिनट में सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट