द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दबंगों का कहर जारी है. मामला राजा बाजार स्थित समनपुरा इलाके की है. घटना शास्त्रीनगर थाने में आता है. समनपुरा इलाके के रहने वाले एक गरीब परिवार पर उसका पड़ोसी ही दबंगई करता है. दबंगई भी एक बार नहीं बार-बार कर रहा है. दबंग किसी न किसी बहाने गरीब परिवार पर सिंघम बनकर प्रताड़ित करता है. मगर अफसोस इस बात की है कि पिछले पांच साल से गरीब और लाचार परिवार शास्त्रीनगर थाने का चक्कर लगा-लगाकर थक चुकी है. शास्त्रीनगर थाने मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है.
ताजा मामला सुनकर या यूं कहें कि पीड़ित महिला की चीख पुकार सुनकर आप भी रो पड़ेगे. पीड़ित महिला का बेटा दबंगों के दबंगई से गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. जिंदगी और मौत के बीच महिला न्याय के गुहार में दर-दर की ठोकरें खा रही है. दबंग परिवार को न तो पुलिस का खौफ है न ही सुशासन का डर. कहते है न कि सैया भय कोतवाल तो डर कहे का. यकीन न आए तो आप सीसीटीवी की यह फुटेज देखिए जिसमें दबंग सन्नी खान, आरिस खान और आमिर खान के पिता सानो खान ने मिलकर मज़लूम नूरजहां के परिवार पर कैसे कहर बनकर टूट पड़ा है. पीड़ित परिवार बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है. पीड़ित परिवार को कहना है कि नीतीश कुमार की पुलिस इस मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट