PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए शास्त्री नगर थाना ने अर्ध रात्रि को वाहन चेकिंग अभियान बेली रोड में किया है। वहीं आपको बता दें कि , यह वाहन चेकिंग अभियान क्राइम कंट्रोल एवं शराब तस्करी को लेकर बेली रोड पर शास्त्री नगर थाने के द्वारा किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ते अपराध को लेकर एवं लॉयन ऑर्डर कायम रखने के लिए चलाया गया है।
बता दें थाना प्रभारी रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच जा रही है। इसके साथ ही बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि, लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। चेकिंग अभियान में जिला पुलिस के कई जवान शामिल है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट