PATNA : समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत शरद यादव का अस्थि कलश आज बिहार पहुंच गए है। उनके अस्थि कलश को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए उनके पुत्र शांतनु और उनकी पुत्री सुभाषिनी पटना पहुंचे। वहां से उसे राजद के प्रदेश कार्यालय में रखा गया है। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम समेत अन्य आरजेडी नेता दर्शन कर श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे। इसके बाद विभिन्न जिलों में होते हुए उसे मधुपेरा स्थित शरद यादव के आवास पर ले जाया जाएगा।
वहीं इस मौके पर उनके पुत्र शांतनु ने कहा, उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके अस्थि कलश यात्रा उनके संसदीय क्षेत्र मधेपुरा जाए और आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.और उनकी पुत्री सुभाषिनी ने कहा ,आज उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम लोग पटना पहुंचे हैं. अंतिम वक्त तक वह बिहार वासियों के लिए चिंतित रहते थे.बिहार के लोगों ने उन्हें बहुत कुछ दिया और हमेशा वह सोचते रहते थे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जाए.
बता दें कि शरद यादव का निधन बीते 12 जनवरी को हो गया था। उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। शरद यादव का अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में किया गया। इसके बाद उनका अस्थि कलश बिहार लाया जा रहा है। शरद यादव का जन्म भले ही एमपी में हुआ था, मगर उनकी कर्मभूमि यूपी और बिहार रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट