PATNA: पूर्व राज्य सभा सांसद शरद यादव 3 साल बाद बिहार दौरे पर आए हैं । पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गर्म जोशी के साथ महागठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया। राजद नेता श्याम रजक सहित कई नेता मौजूद दिखे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शरद यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खासा बुलाने पर वह बिहार दौरे पर पहुंचे हैं।राजनीतिक विशेषज्ञों का यह मानना है कि उनकी मुलाकात है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी और वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिल सकते हैं।
समाजवादी नेता शरद यादव जदयू के कई नेता और कार्यकर्ताओं से भी मिल सकते हैं। सूत्रों की माने तो शरद यादव आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से पटना पहुंचे है।
लालू प्रसाद के साथ मिलकर नीतीश कुमार को पीएम बनाने के प्लान पर रणनीति तैयार करेंगे। यूपी बिहार और बंगाल को लोकसभा चुनाव में मजबूत करते हुए भाजपा के खिलाफ माहौल बनाएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट