NCP सुप्रीमो शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमें ये फैसला करना होगा क्या ज्यादा जरूरी है. कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार को काम करना चाहिए. यही उसकी प्राथमिकता में होना चाहिए. शरद पवार ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा. फिलहाल सरकार लॉकडाउन से अर्थव्यवस्ता को हुए नुकसान पर ध्यान दे. अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है.बता दें कि अगले महीने 5 तारीख को राम मंदिर का भूमि पूजन होगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ सीमित लोग ही इसमें शरीक हो पाएंगे. भूमि पूजन का कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चलेगा. राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. तीन की बजाय अब पांच गुंबद बनाए जाएंगे.