दिव्यांशु, मोतिहारी : एक ओर जहां कोरोना का कहर से पूरे देश में लॉक डाऊन जारी है वहीं दूसरी ओर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है खबर है मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बसंत पुर गाँव की जहां अवैध दारू के धंधेबाजों ने एक नाबालिग लड़की को शराब बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट उसके शरीर पर छिड़क कर आग के हवाले कर दिया, क्युकी नाबालिग लड़की ने उसे अवैध शराब की कारनामा को देख ली थी, आग लगाने के बाद सभी वहां से फ़रार हो गए.
इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो आनन-फानन में उसे पहले गाँव के किसी डॉ के पास इलाज कराए उसके बाद सुबह मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां नाबालिग अपने जिंदगी और मौत के बीच जुझ रही है उसे वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर के अस्पताल में रेफर किया है जिससे नाबालिग के पिता हैं परेशान, उसके लाचार पिता के पास इलाज के लिए न ही पैसे है ना कोई सुविधा, अब सवाल यह उठता है कि घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी, ना ही कोई प्रशासन उन सभी दबंगों के ऊपर कोइ कारवाई की है और ना ही अभी तक इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक के द्वारा पुलिस को दी गई है आइए देखते हैं इस विशेष रिपोर्ट में l