रांची : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में महिला मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी से मुलाकात कर झामुमो-कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया गया अभद्र व्यहवार की जानकारी लिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों हरमू के नवीन सरना आदिवासी छात्रावास में कुछ लोगों ने वहां हमला कर दिया. जिसकी एफआईआर छात्रों ने सुखदेव नगर थाना में किया था.
इस अवसर पर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि वो अपनी कार्यवाही कर रहीं है. फिर भी उन पर कार्यवाही नही करने का इल्जाम लगाया गया है. इस अवसर पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा किसी भी क्षेत्र की महिला हो उनके साथ अभद्र व्यवहार करना या धमकी देना सही नहीं है, महिला थाना प्रभारी को यह कहना की बंधक बना लिया जायेगा, सभी महिलाओं का अपमान करना है.
उन्होंने कहा कि एक तरह कांग्रेस उत्तर प्रदेश में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का चुनावी नारा देकर अपना वोट लेती है और दूसरी ओर झामुमो-कांग्रेस की सरकार में एक महिला अधिकारी के साथ अपमानजनक अभद्र व्यवहार किया जाता है, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. भाजपा महिला मोर्चा राज्य की महिलाओं के सम्मान के लिए लिए सदैव खड़ी है. पार्टी इस इस घटना की घोर निंदा करती है. प्रतिनिधिमंडल में आरती कुजूर के साथ सीमा सिंह, मंजूलता दुबे, कुमकुम देवी, पिंकी खोया, कुमुद झा, सोनी हेमरोम, अनीता वर्मा और सीमा जी शामिल थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट