द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक ओर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घिर रहे हैं. मद्य निषेध मंत्री सफाई दे रहे हैं तो वहीं सीएम नीतीश के विधायक उल्टा सीधा बयान देकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं. पहले तो जदयू के एक पूर्व विधायक और नीतीश कुमार के चहेते श्याम बहादुर सिंह पियक्कड़ सम्मलेन बुलाने की बात करते हैं और अब नवगछिया से जदयू विधायक गोपाल मंडल का शर्मनाक बयान सामने आया है.
गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार तो मना कर ही रहे हैं. तब भी लोग नकली दारु बना कर पी रहे हैं. लोग पीते ही हैं मरने ही के लिए. लोग मरेंगे तो जगह भी तो खाली होगी. पीकर लोग अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी. अच्छा ही रहेगा. नीतीश कुमार जब बार बार मना कर रहे तो लोग दारु बना कर क्यों पी रहे हैं. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है. खेत के रास्ते शराब लाई जाती है. गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट