द एचडी न्यूज डेस्क : तबीयत खराब होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. हिंदी दिवस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर सियासत गरमा गई है. संजय जायसवाल ने कहा कि हिंदी दिवस के दिन सीएम हेमंत का बयान शर्मनाक है. यह ओछी राजनीति का परिचायक है. बिहार और झारखंड एक ही रहा है. पूरे देश में भोजपुरी का सम्मान किया जाता है.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने एआईएमआईएम के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की राजनीति विभाजन की है. सीमांचल में जिस तरह से आबादी का प्रतिशत बढ़ा है, वह घुसपैठ ही है. वह सामान्य आबादी नहीं है. इस मामले पर न्यायालय ने खुद संज्ञान लिया है. इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. जो बाहर से आए हैं उनका बिहार नहीं है. एनडीए के पार्ट जो भी हैं सब के सामने है. वहीं लोजपा को लेकर भी संजय जायसवाल ने बड़ी बता कह दी है. उन्होंने कहा कि एलजेपी एनडीए का हिस्सा है. लोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री हैं. पार्टी व्यक्ति से नहीं होती है.
डॉ. संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. पीएम के जन्मदिन पर 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा. बीजेपी ने निर्णय किया है 16 सितंबर को पीएम मोदी के जीवन काल से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 17 सितंबर को मेगा वैक्सिनेशन किया जाएगा. 18 सितंबर को नव भारत मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं 20 तारीख को हर मंडल में 71 पेड़ लगाए जाएंगे. जो पेड़ लगाएगा वहीं देख रेख करेगा. 21 तारीख को महिला मोर्चा के द्वारा रेहड़ी लगाने वाली महिला को पीएम मोदी की योजना का लाभ मिलेगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि 22 तारीख को किसान मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेंगे. अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को 23 तारीख को आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिन्हें नही मिल रहा है उन्हें जोड़ा जाएगा. 25 तारीख को एक गांव को पॉलिथिन मुक्त किया जाएगा. 27 तारीख को राशन व्यवस्था कितना दुरुस्त है इसका जाएजा लिया जाएगा. 30 तारीख को स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. एक अक्टूबर को नदियों और घाटों की सफाई होगी. दो अक्टूबर को खादी वस्त्र के लिए कुटीर उद्योग के कारीगरों को सम्मानित किया जाएगा. पांच अक्टूबर को वृद्धा आश्रम और अनाथालय में सेवा किया जाएगा. सात को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
आपको बता दें कि सीएम हेमंत ने हिंदी दिवस को लेकर कहा था कि भोजपुरी और मगही बोलने वाले लोगों को डोमिनेटिंग नेचर यानी वर्चस्वक चाहने वाला बताया था. जिसके बाद से ही अब एनडीए उन पर हमलावर हो गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट