Patna: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को बिहार कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी के विधायक दल के नेता को बदल दिया। भागलपुर के अजीत शर्मी की छुट्टी करते हुए कटिहार के शकील अहमद को नया विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल की हुई इस बैठक में सर्वसम्मति शकील अहमद को नेता चुना गया, वहीं भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा इस बैठक से नदारद दिखे। बैठक में शामिल ना होने के सवाल पर पार्टी द्वारा शॉर्ट नोटिस पर आने में समर्थ ना होने की बात कही गई।
आपको बता दें कि इस कांग्रेस विधायक दल की हुई इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ आठ विधायक ही पहुंचे। इसको लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस बैठक में बिहार कांग्रेस के टॉप लीडरशीप थी, इसके बाद भी 11 विधायक नहीं पहुंचे।
बताया जा रहा है कि भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा को इस बात की जानकारी थी कि उन्हें पद से हटाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने बैठक पहले ही दूरी बना ली। वह पद से हटाए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। अजीत शर्मा को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के अंदर ही विरोध शुरू हो सकता है।