हैदराबाद : हैदराबाद में निकाय चुनाव प्रचार जोरों पर है. तीन बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में रोड शो किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि टीआरएस हैदराबाद के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है. उन्होंने वादा किया कि बीजेपी अगर आई तो सारे अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं.

हैदराबाद में रोड शो करने के बाद बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इस बार हैदराबाद में BJP का मेयर होगा. उन्होंने असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबह हैदराबाद पानी में डूबा था तो ओवैसी कहां थे?
हैदराबाद के सिकंदराबाद में अमित शाह का रोड शो अब खत्म हो गया है. शाह बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो चुके हैं. अब तीन बजे के आसपास अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. अमित शाह हैदराबाद के सिकंदराबाद पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने अपना रोड शो शुरू कर दिया है. इससे पहले उन्होंने श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की थी.


अमित शाह मंदिर परिसर से सिकंदराबाद के लिए निकल चुके हैं. अब शाह का रोड शुरू होगा. करीब आधे के सफर के बाद शाह रोड शो वाली जगह पर पहुंचेंगे. उनका ये रोड शो करीब एक घंटा चलेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की. ये मंदिर चारमीनार से सटा हुआ है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.

हैदराबाद में अमित शाह का काफिला चारमीनार के पास पहुंच चुका है. इसके बाद वो प्रसिद्ध भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन करेंगे. भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ दिख रही है. आज हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है.
