बिहार: पटना के पारस अस्पताल में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का तबियत बीते कुछ दिनों से नासाझ चल रही है. सीढ़ियों से उतरने वक़्त वह फिसल गए थे जिसके बाद उनके कंधे की हड्डी टूट गयी थी.हालाँकि तबियत में और खराबी देखते हुए उनके छोटे सुपुत्र खुद उन्हें कार से अस्पताल लेकर गए थे. जहाँ पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. ऐसे में शाहनवाज अस्पताल पहुंचे और लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली.लालू से मिलने के बाद हुसैन ने कहा की लालू प्रसाद यादव ठीक हैं.साथ ही बताया की बहुत दिनों के बाद लालू यादव से मुलाकात हुई है.यादव के कंधे में फ्रैक्चर है और कोई दिक्कत नहीं है.उन्होंने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
-अनामिका की रिपोर्ट