द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब बस एक हफ्ते का वक़्त बचा है ऐसे में बीजेपी के अंदरखाने से बुरी खबर आई है. बीजेपी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडे को क्वारंटाइन कर दिया गया है. दरअसल, अभी केवल शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन बाकी तीनों नेताओं को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस बात की जानकारी शाहनवाज हुसैन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने लिखा कि मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं. फिलहाल उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उन्होंने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, अब मैं ठीक हूं.

वहीं, आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब है. हालांकि राजीव प्रताप रूडी को लेकर कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है.