PATNA: बिहार की यात्रा की सियासत शुरू हो गई है। सीएम नीतीश जल्द ही बगहा से बिहार यात्रा का आगाज करने वाले है। इस यात्रा पर तंज कसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन ने तंज किया है।
बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वैशाली आने पर कहा कि ‘वैशाली के लोकसभा प्रवास पर जेपी नड्डा आ रहे हैं हमारी पार्टी 400 लोकसभा सीट जीतेगी। इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पिछली बार बिहार में आए थे। तो हम गठबंधन में थे। लेकिन अब हम विपक्ष में हैं।
जिस तरीके से कुढ़नी और लोकसभा में हमारी जीत हुई है। हम अब बिहार में भी 40 के 40 सीट लोकसभा की जितने की तैयारी कर रहे हैं। पिछली बार जब हम गठबंधन में थे, तो हमने 40 में 39 सीट लोकसभा की जीती थी। लेकिन इस बार हम 40 लोकसभा सीटें जीतने के लिए सभी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री की यात्रा सरकारी है सभी को यात्रा करने का हक है मैं भी मोतिहारी जा रहा हूं। तो यह भी एक यात्रा है। जब पिछली बार भी शराबबंदी को लेकर यात्रा पर मुख्यमंत्री निकले थे और लोगों से चर्चा की थी। इस बार भी यात्रा पर निकलेंगे। वह अपनी यात्रा कर रहे हैं नीतीश कुमार के सरकार हो चाहे लालू प्रसाद यादव की सरकार हो वह रही है हम सहयोगी पार्टी रहे हैं , इसलिए जो मुख्यमंत्री रहता है वहीं क्रेडिट लेता है।
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवाल पर खुलकर जबाब देते हुए कहा कि “केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नोट बंदी को लेकर जो फैसला आया है वह ऐतिहासिक फैसला है नोटबंदी का जो फैसला था वह देश हित में थी और देश के लिए विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे थे कि नोटबंदी विफल है लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है”
“नियुक्ति पत्र को लेकर केवल सरकार दिखावा कर रही है, जब एक इंटरव्यू नहीं हो रहे हैं ना बहाली निकाली जा रही है, ना एग्जाम हो रहे हैं , तो यह नियुक्ति पत्र कैसे बांटा जा रहा है ? जब बीपीएससी में धांधली हो जा रही है, बीएसएससी में पेपर लिक हो जा रहे हैं, सरकार कैसे और किसको नियुक्ति पत्र बांट रही है जब कोई बहाली हो ही नहीं रही है। केवल सरकार युवाओं को भ्रमित कर रही है। ”
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट