कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से अमित शाह जहां जनता से संवाद करेंगे वहीं टीएमसी के असंतुष्ट कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की भी खबर है. इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है.

गृह मंत्री अमित शाह ने रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के कल्चरल सेंटर में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा था कि ये वो स्थान है जहां विवेकानंद जी का जन्म हुआ और उन्होंने आधुनिकता और आध्यात्मिकता को जोड़ा था. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो रास्ता हमें दिखाया हम सभी उस पर चल सकें.


कोलकाता के रामकृष्ण पहुंचे गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी और फूल चढ़ाए.

बाहरी लोगों को बंगाल का टेकओवर नहीं करने देंगे – फिरहाद हाकिम
अमित शाह के दौरे के बीच पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने अमित शाह पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नाटकबाज पार्टी है, वे विवेकानंद की बात करते हैं लेकिन दंगों में लोगों को मारते हैं. वे विवेकानंद की बातों को अमल में नहीं लाते हैं. उन्हें ये नहीं समझना चाहिए कि बंगाल के लोग बेवकूफ हैं. हमलोग सुभाषचंद्र बोस, और टैगोर से ताल्लुक रखते हैं और हम बाहरी लोगों को बंगाल का टेकओकर नहीं करेंगे देंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि मोदी बंगाली सीख रहे हैं…ये अच्छी बात है उन्हें बंगाल की संस्कृति भी सीखनी चाहिए.

महामाया मंदिर पहुंचे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह महामाया मंदिर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की. यहां से अमित शाह एक किसान के घर जाएंगे और दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे.

