दिल्ली:-
पंजाब से असम लेकर कोहरे की चादर में डूबे मिले
कपकपाती हुई ठंड के बीच घने कोहरे ने पूरे ऊतर भारत को चपेट में ले लिया है। रविवार की सुबह पंजाब से असम तक लेकर कोहरे की चादर में डूबे मिले। जिसके कारण दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में दृश्यता का सतर शून्य तक गिर गया। य़ही नही रेलवे और हवाई यातायात में भी इसका काफी असर देखने को मिला।
दृश्यता शून्य हुई
दिल्ली में रविवार की सुबह काफी ठंडी बीती। सुबह का नयून्तम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से भी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह पंजाब से लेकर हरियाणा, दिलली, उतर प्रदेश और असम तथा त्रिपुरा तक घना कोहरा छाया हुआ रहा। अमृतसर, गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर जैसे कई शहरों में सुबह के समय दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक रहा।