दरभंगा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक ही गांव के चार बच्चे खेलने के दौरान पानी में डूब गए। आपको बता दें कि दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा प्रखंड की रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी टोला से बुधवार को 4 बच्चे लापता हो गए थे। बता दें कि घर से गायब होने के बाद जब उनकी तलाश शुरू की गई तो इनके कपड़े नदी के किनारे मिले। जिसके बाद वहां के लोगों ने नदी में छानबीन शुरू कर दी।
गुरुवार की सुबह लगभग 6:00 बजे के करीब चारों बच्चों का शव नदी से बरामद हुआ। जिनकी पहचान स्वर्गीय सदरे आलम अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी उम्र 10 वर्ष, नूर आलम अंसारी के पुत्र नफीस अंसारी उम्र 11 वर्ष, मुख्तार अंसारी के पुत्र मोहम्मद इरशाद उम्र 9 वर्ष तथा राजू सिकलगर के पुत्र मोनू सिकलगर उम्र 8 वर्ष के रूप में की गई है।
शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और सबको पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है वहीं परिजनों ने बताया कि चारों बच्चे शाम को खेलने निकले थे। बहुत देर बाद जब घर नहीं आए तो छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान नदी के किनारे उनके कपड़े पाए गए उसके बाद नदी में उनकी तलाश की जा रही थी और आखिरकार कल होकर सुबह 6:00 बजे के करीब बच्चों का शव नदी से बरामद हुआ।