डेस्क रिपोर्ट : खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पटना के दानापुर में एक किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो महिला और तीन पुरुष मौके से फरार हो गए हैं. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि दानापुर के बेउर इलाके में अशर्फी लाला का मकान था. इस मकान में पिछले करीब एक महीने से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. आये दिन कई महिला और पुरुष का उस मकान में आना-जाना लगा रहता था.
जिसके बाद स्थानीय लोगों को उस मकान को लेकर कुछ शक हुआ. लगातार कई दिनों से महिला और पुरुष को आता-जाता देख, इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और मामले का खुलासा कर दिया. उस मकान में पुलिस ने छापेमारी की और 3 महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, इस दौरान कुछ लोग मौके से भागने में भी कामयाब रहे. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए पुरुष ने भी सेक्स रैकेट का धंधा होने की बात स्वीकार की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल, इस धंधे में संलिप्त गिरफ्तार किये गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
