PATNA : राजधानी पटना में पिछले दिनों से एक के बाद एक सेक्स रैकेट से जुड़े मामले का खुलासा हो रहा है. ऐसा कह सकते हैं कि राजधानी पटना में लगातार धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का कारोबार हो रहा है. इसी क्रम में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है.
दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां एक गेस्ट हाउस में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था. वहीं जब इस मामले को लेकर पुलिस को गुप्त जानकारी हुई तब पुलिस ने छापेमारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त 4 युवती और 2 युवक समेत 1 गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट