PATNA : बिहार के लगभग सभी जिलों में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. सुबह-शाम सड़कों पर लोगों की भीड़ कम दिखने लगी है. सुबह-सुबह घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो जा रही है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. फ्लाइट की उड़ानें टल जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेन भी लेट हो जा रही. जिसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है. काफी घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है.
वहीं मौसम विभाग की माने तो, अगले कुछ दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है. लगभग सभी जिलों में लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. वहीं, कल तापमान सबसे ज्यादा कम रहा. सामान्य से तीन से सात डिग्री तक तापमान दर्ज की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित करीब 17 जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया.
यह भी कहा जा रहा है कि, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके कारण इसका असर बिहार में देखने के लिए मिल रहा है. हवा में भी नमी होने के कारण ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है. वहीं, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. ठंड को देखते हुए लोगों से खुद का ख्याल रखने की अपील की जा रही है.