राजपुर : बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. वहीं बिहार के रोहतास के राजपुर व बघैला पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया है.
इस दौरान दर्जनों अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया है. इस दौरान पुलिस ने सात सौ लीटर जावा महुआ को नष्ट किया है. थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि बघैला थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें चितविसाव, कुसुमहरा टोला, नीमा टोला और कपसिया टोला समेत काव नही की तलहटी में दर्जनों अवैध शराब भट्टियों को तोड़ा गया है. इस दौरान सात सौ लीटर शराब नष्ट की गई.
उन्होंने बताया कि इन इलाकों में पुलिस को काफी दिनों से अवैध शराब बनाने का धंधा किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी. राजपुर पुलिस इन इलाकों में जब भी सर्च करती थी तो कुछ न कुछ शराब के साथ कारोबारी भी पकड़े जाते रहे हैं. लेकिन ज्यादातर इलाके बघैला थाना क्षेत्र के बॉर्डर में होने से अवैध कारोबारी अपना धंधा छिपकर आसानी से संचालित कर रहे थे. इस कारण संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया और जहां शराब की भट्ठियों मिलीं, जिसे नष्ट किया गया है.