द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के 1 अणे मार्ग पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. नीतीश कुमार सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज श्रम संसाधान विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में आयोजित मीटिंग में विभागीय मंत्री अशोक चौधरी और जीवेश मिश्रा शामिल हैं. इसके अलावे मुख्यसचिव दीपक कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारी मौजूद हैं. मीटिंग में सात निश्चय-2 के तहत श्रम संसाधान विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. साथ निश्चय-2 के तहते सीएम नीतीश का जो संकल्प है उसे कैसे पूरा किया जाए. इस पर मंथन हो रहा है.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट