मुंबई : लॉकडाउन का कारोबार पर असर पड़ा है. चौथी तिमाही में TITAN के ज्वेलरी बिजनेस में 5 फीसदी की गिरावट आई है. FY20 में गाइडेंस से ग्रोथ कम रही है. वहीं, MARICO की वैल्यूम ग्रोथ में भी कमी आई है. कोरोना के मद्देनजर सरकारी खर्च पर लगाम लगाने का फैसला लिया गया है.फर्टिलाइजर, सड़क-परिवहन, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय पहली तिमाही में सालाना बजट का 20 फीसदी से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे. HDFC BANK ने कर्ज सस्ता कर दिया है. बैंक ने सभी तरह की अवधि वाले लोन पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती की है.

सरकारी अस्पताल के साथ अब प्राइवेट लैब में भी कोरोना टेस्ट मुफ्त होगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिशा निर्देश जारी करने का आदेश दिया है. SRL TECHNOLOGY, DR LAL और THYROCARE जैसे लैब जल्द ही DRIVE-THROUGH TESTING शुरू करेंगे जिसके बाद कार में बैठे-बैठे कोरोना टेस्ट होगा.

अमेरिकी बाजारों और एशिया से कमजोर संकेत कमजोर संकेत मिल रहे हैं. कल के कारोबार में DOW 410 अंक फिसलकर बंद हुआ था. US मार्केट कल करीब 1.84 फीसदी गिरकर बंद हुए, Dow कल 410 अंक फिसला, Nasdaq भी 1 फीसदी नीचे बंद हुआ था. पहली तिमाही 1987 के बाद DOW के लिए सबसे खराब तिमाही साबित हुई है. Q1 में Dow 23 फीसदी गिरा है. वहीं, S&P 500 20 फीसदी फिसला है. इस बीच क्रूड में नरमी दिख रही है. ओवरसप्लाई की आशंका से क्रूड कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.
उधर, दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. दुनियाभर में 8.50 लाख कोरोना मरीज हो गए हैं. इस बीच कोरोना पर ट्रंप का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि US में कोरोना से 1 से 2.4 लाख लोगों की मौत की आशंका है. आने वाले 2 हफ्ते काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं.

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. बैंक निफ्टी भी 600 अंको के साथ खुला है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है. बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ 19,634.10 के स्तर पर नजर आ रहा है.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 810 अंक यानि 2.7 फीसदी की मजबूती के साथ 30,705 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 240 अंक यानि 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8990 के आसपास कारोबार कर रहा है.