द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी में बाढ़ को लेकर पटना प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी. बाढ़ को लेकर अगले 24 घंटे पटना के लिए बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से लोगों के बचाव और राहत के लिए जुटा है. सभी अंचलों के अधिकारियों को लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है.
संजय अग्रवाल ने आगे कहा कि राहत कैंप में लोगों के लिए खाना एवं पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई है. इलाहाबाद में गंगा के जलस्तर में कमी आई है. इलाहाबाद गंगा के पानी में कमी आने के 24 घंटे बाद पटना में भी पानी कम होने की उम्मीद है. लेकिन लोगों को सतर्क बरतने की जरूरत है. प्रशासन बाढ़ को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है. सीएम नीतीश कुमार भी प्रशासन से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. सीएम नीतीश लगातार बाढ़ का जाएजा ले रहे हैं.
वहीं स्वतंत्रता दिवस पर को लेकर पटना प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल गांधी मैदान का निरीक्षण किया. पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिजल्ट देखने आए हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया. सुरक्षाबलों के 14 टुकड़िया फुल ड्रेस में फाइनल रिहर्सल में शामिल हुए. आठ झांकियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगी. कॉविड गाइडलाइन को लेकर आम लोगों के गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक रहेगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल परेड का जाएजा लिया. पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है. लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से लोगों को समारोह दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट