मुंबई : बुधवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद होने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार टूटकर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंच का सेंसेक्स लगभग 60 अंक गिरकर 49,432.83 पर खुला.
किस सेक्टर का रहा क्या हाल
टेक और आईटी सेक्टर की कंपनियों की शुरुआत कमजोर रही. टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयर में गिरावट जारी है. वहीं बैंकिंग, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में सामान्य बढ़त बरकरार रही.
गेनर Vs लूजर
एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक नुकसान में खुला. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.56 प्रतिशत तक टूट गया. वहीं इंडसइंड बैंक में बढ़त देखी गयी, बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 2.78 प्रतिशत चढ़ा.
कितने लाभ में, कितनों का नुकसान
बीएसई पर आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे. एनएसई पर इंडसइंड बैंक, आईटीसी, इंडियन ऑयल और बजाज ऑटो ने बढ़त बरकरार रखी. सेंसेक्स में शामिल 30 में 10 और निफ्टी के 50 कंपनियों में से 22 के शेयर में. तेजी रही.