मुंबई : भारतीय शेयर बाजार लगातार नए शिखर हासिल कर रहा है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 47 हजार पार कर गया है. यह शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार हुआ है. सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 47,026 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला.

हालांकि बाद में बाजार लाल निशान में पहुंच गया. कारोबार के दौरान गिरते हुए सेसेंक्स अंक टूटकर 46,630.31 के स्तर तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 13,658.60 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 905 शेयरों में तेजी और 504 शेयरों में गिरावट आई है. आईटी इंडेक्स में खरीदारी और मेटल में बिकवाली देखी गई. निफ्टी पर नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी शामिल हैं.

TCS में तेजी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में करीब दो फीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का ऐलान किया था जो आज ही खुला है. इसके लिए ऑफर प्राइस 3,000 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. यह ऑफर एक जनवरी, 2021 को बंद होगा.

गुरुवार को भी बनाया था रिकॉर्ड
शेयर बाजार गुरुवार नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुआ है. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46,774 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 13,713.55 पर खुला है. ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम करने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 223.88 अंकों की तेजी के साथ 46,890 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 13,740.70 पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का रिकॉर्ड लेवल है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 46,992.57 तक पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी 13,773.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा.