PATNA : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. कई मामलों में अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ जाते हैं तो वहीं कई बार अपराधी पुलिस के चंगुल से फरार हो जाते हैं. इसी क्रम में खबर दानापुर से है जहां के नेउरा थाना क्षेत्र के एक खेत में युवक का शव मिला। शव मिलने से इलाके में पूरी तरह सनसनी फैल गई.
शव मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. बता दें कि, युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है जो कि नेवरा थाना क्षेत्र के बोध गांव में नानी के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. वहीं, जब इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तब सभी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.
परिजनों के मुताबिक, वह घर से बहुत कम ही निकलता था. कल शाम तक घर पर ही था लेकिन देर रात किसी के बुलाये जाने पर वह बाहर निकला था और काफी देर तक वापस ही नहीं आया, जिसके बाद आज उसका शव बरामद हुआ. आपको बता दें कि, युवक इस बार मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था. अन्य गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है।
बता दें कि, इस घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, रोहित की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. वहीं, इस मौके उपमुखिया साहील कुमार ने कहा कि, उनकी बात जिला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में सरकार परिजनों को मुआवजा देती है या नहीं.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट