BANKA : बिहार में क्राइम तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है .दरसरल बांका में संदिग्ध अवस्था में डांड़ से एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद से पुरे इलाके में सनसनी फैल गया है।फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।मृतक का पहचान पंजवारा महादलित टोला निवासी 60 वर्षीय छोटेलाल दास के रूप में हुई है। बता दें घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुसार बांका के पंजवारा महादलित टोला निवासी थे।मृतक के पुत्र विक्रम दास ने बताया कि उसके पिता गुरुवार सुबह से ही लापता थे, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार शाम मुहल्ले के ही कुछ लोग शीतला स्थान मंदिर के समीप से बहने वाली कोरिया डांड़ की तरफ शौच के लिए गए थे, जहां डांड़ में उन्होंने उसके पिता का शव पानी के ऊपर तैरते हुए देखा। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी और पुत्र सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
बता दें कि पंजवारा पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया है कि उक्त व्यक्ति मिर्गी का मरीज था। परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि संभवतः मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह पानी भरे डांड़ में गिर गया और उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर मामले में यूडी केस दर्ज की प्रक्रिया जारी थी।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट