द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लॉकडाउन में भी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां दहला देने वाली वारदात हुई. बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया.
ताजा मामला जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के सांध गांव की है. जहां अपराधियों ने दो भाइयों की जान ले ली गई. जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. तीनों एक परिवार के सदस्य हैं. सूचना मिलने पर एसपी नीलेश कुमार दल-बल के साथ मामले की छानबीन करने पहुंच गए हैं.
बताया जाता है कि मृतक पक्ष से आरोपित का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चार गोइठा को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. चार गोइठा दीवार पर लगाने से नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें एक भाई का गला रेत दिया गया तो दूसरे को गोली मार दी गई. जबकि तीसरे को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.