बेगूसराय : जिले में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों युवकों को अपराधियों ने सिर गोली मारकर किया हत्या. घटना मुफस्सिल थाना के राजौरा रोड में मिडिल स्कूल के पास की है. अपराधियों ने एक एफसीआई कर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक मो. एनामुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांख से राजौरा घर आ रहा था. वहीं दूसरे मृतक मृत्युंजय कुमार पैदल सांख जा रहा था.
इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक में एक की पहचान सांख निवासी एफसीआई कर्मी मृत्युंजय साह व दूसरे की पहचान राजौरा पछियारी टोला निवासी मो. इश्तियाक के पुत्र मो. एनामुल के रूप में हुई है. एनामुल बाइक मिस्त्री था.स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के सिर में गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर करके पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ट्रिप प्लानिंग डबल मर्डर है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें अगर अपराधी नहीं गिरफ्तार होता है तो और आंदोलन होगा. वहीं भाजपा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बेगूसराय में लगातार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दे रही है वह कहीं ना कहीं पुलिस पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होते नजर आ रहा है. इस हत्या की जल्द से जल्द पुलिस उद्भेदन नहीं करते हैं तो हम आम लोगों से अपील करेंगे. जब जनता ही सुरक्षित नहीं है तो फिर क्या सभी लोग को आगे आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आकर आंदोलन करनी चाहिए. क्योंकि बेगूसराय में आए दिन हत्या और लूट जैसी वारदात लगातार हो रही है. यह कहीं न कहीं पुलिस अपराधी के सामने बौनी साबित होते नजर आ रही है. लोगों ने गोली की आवाज सुनी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों के सिर में गोली मारी गई.इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं, बगल में बाइक गिरी हुई थी. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर कर दिया उसके बाद पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. उसके बाद दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट