SULTANGANJ: भागलपुर के सुलतानगंज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बहियार में एक युवक की लाश पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। खून से पूरी तरह सनी युवक की लाश देखकर मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान है। पुलिस की माने तो युवक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन हत्या तेजधार वाले हथियार से की गई है।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी वार्ड संख्या 14 के पारा बहियार के खेत मे देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 22 वर्षीय युवक की तेजधार धार हथियार से मारकर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश मे आया हैं।
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन की। शव की पहचान मे जुट गये हैं। ग्रामीणों ने युवक कि शव की पहचान मो.गुल्लो पिता मो.जाकिर घर कलाली गली वार्ड 12 का बताया जा रहा हैं। स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई हैं।
परिजन घटना स्थल पर पहुचकर युवक के शव की पहचान कर ली गई हैं। थानाध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एंव खोजी दस्ता को देने पर घटना स्थल पर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एंव खोजी स्वान दस्ते की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच मे जुट गई है। अनुसंधान जारी है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट