द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के गोपालगंज में शनिवार को दिन-दहाड़े रेलवे के एक बड़े ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी. वारदात आज सुबह उचकागांव थाने के बरवां मठ के पास हुआ. मृतक ठेकेदार कटेया थाने के बभनौली गांव का रहनेवाला 55 वर्षीय शंभू मिश्रा बताया गया. वह कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय का करीबी था.
बताया जाता है कि आज सुबह मृतक शंभू मिश्रा बरवां मठ के पास योगा कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार हथियार से लैश दो अपराधी पहुंचे और अंधाधूंध फायरिंग कर हत्या कर दी. वारदात के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है हत्या की वजह अबतक सामने नहीं आ पायी है. पुरानी दुश्मनी में वारदात को अंजाम दिये जाने की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर शंभू मिश्रा की हत्या की खबर मिलते ही सदर अस्पताल शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि, ठेकेदार भी पहुंचे.
घटनास्थल की जांच करने पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या किस वजह में हुई, इसकी जांच हो रही है. हम सभी बरवां मठ पर थे. बाइक से दोनों अपराधी हथियार के साथ पहुंचे. अपराधियों को देख शंभू मिश्रा उठे, तबतक गोलियां चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.