द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. भागलपुर में गड्ढे से तीन मासूम बच्चों का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. घटना भागलपुर के कहलगांव का बताया जा रहा है. जहां शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है. दार, बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
परिजनों ने घटना को हत्या का नाम दिया है. उनका कहना है कि बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटे तब परिजनों से उन्हें ढूंढा। नहीं मिलने के बाद परिवार के लोग निराश हो गए. लेकिन आज सुबह तीनों का शव मिलने के बाद से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. मृतक बच्चे की पहचान गणपत पासवान के पुत्र अमित कुमार, सहेंद्र पासवान के पुत्र अभिषेक और दिलीप पासवान के पुत्र अमन के रुप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.