द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज ‘ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव स्मृति न्यास’ तथा ‘डैफोडिल्स एजुकेशनल सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी’ की ओर से वरिष्ठ कवियों को ‘राम किशुन सहाय जानकी देवी साहित्य कला सम्मान बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन कदमकुआं पटना में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू प्रवक्ता अनंत अरोड़ा, विशिष्ठ अतिथि प्रेम नाथ खन्ना, पटना उच्च न्यायालय के जज मृदुला मिश्रा, डॉ. उपेंद्रनाथ पांडे और सम्मेलन अध्यक्ष अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से स्व. ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की सुपुत्री कामिनी श्रीवास्तव की काव्य संग्रह ‘यशोधरा’ का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. वरिष्ठ कवियों को रामकिशुन सहाय जानकी देवी साहित्य कला सम्मान से स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन जनार्दन यादव ने किया जो विशेष रूप से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से आए हैं. स्व. ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पत्नी जॉली श्रीवास्तव, सुपुत्रियां कामिनी श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव एवं दामाद दीपक वर्मा के अलावा रुचि अरोड़ा, डॉ. आलोक अंजली-संतोष, संगीता संतोष, प्रह्लाद-कीर्ति, मनोज-कंचन, सुनीता, शशि जी, राकेश रंजन, सुनीता और अर्चना की उपस्थिति रही.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट